सोजत | आमने-सामने दो बाइक की भिड़ंत में दो घायल, एक रेफर
आमने-सामने दो बाइक की भिड़ंत में दो घायल, एक रेफर
सोजत | फोरलेन हाईवे पर गंगा पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बासना निवासी दीपक व सोजत निवासी पंकज की बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को सोजत चिकित्सालय भर्ती कराया। दीपक की स्थिति गंभीर हाेने पर उसे पाली रेफर किया गया।