सोजत के सरकारी महाविद्यालय की द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी
सोजत के सरकारी महाविद्यालय की द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी
सोजत | आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर ने प्रथम वर्ष के लंबित आवेदन पत्रों की अधिकता को देखते हुए तीनों संकाय पर 25 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी कर द्वितीय प्रतिक्षा सूची जारी की हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रतन शर्मा ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी (बायो/मैथ्स) के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी कर द्वितीय प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया हैं। वहीं संकायवार प्रतीक्षा सूची के प्रमाण पत्रों के जांच व प्रवेश शुल्क की अंतिम तिथि 25 जुलाई रखी गई हैं। जिन विद्यार्थियों का द्वितीय सूची में नाम आया हुआ हैं वे बुधवार को महाविद्यालय में दस्तावेजों की जांच करवा कर ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा करावें।