सजा मां चामुंडा का दरबार, नवरात्रि के दौरान मां की होगी प्रतिदिन महाआरती

सजा मां चामुंडा का दरबार, नवरात्रि के दौरान मां की होगी प्रतिदिन महाआरती

सोजत | गुप्त नवरात्रि के अवसर पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्घालुओं की रौनक बढ़ने लगी है। यहां की प्रमुख…

सोजत | गुप्त नवरात्रि के अवसर पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्घालुओं की रौनक बढ़ने लगी है। यहां की प्रमुख शक्तिपीठ चामुंडा माता मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। नवरात्रि के दौरान मां की प्रतिदिन महाआरती की जाएगी तथा रोजाना नए श्रृंगार लगाए जाएंगे।

Chamunda Mata

वहीं दूसरी आेर पचोलनाड़ी जोगमाया मंदिर, शीतला माता, राणी भटियाणमाता, राजराजेश्वरी माता, गढ़ भवानी, संतोषी माता मंदिर, जैकल माता मंदिर सहित मंदिरों पर भी श्रद्घालुओं का तांता लगा हुआ है।

 

post a comment