पाली में दो, सोजत और जैतारण के एक केंद्र पर कल से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, दोनों दिन दो-दो घंटे इंटरनेट बंद

पाली में दो, सोजत और जैतारण के एक केंद्र पर कल से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, दोनों दिन दो-दो घंटे इंटरनेट बंद

sojat police

पाली में दो, सोजत और जैतारण के एक केंद्र पर कल से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, दोनों दिन दो-दो घंटे इंटरनेट बंद

पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर पाली जिले में भी 14 व 15 जुलाई को परीक्षा का आयोजन होगा। पाली शहर में दो तथा जैतारण व सोजत में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा दो पारियों में होगी, जिसको देखते हुए परीक्षा से पहले दो घंटे तक नेट बंद रहेगा। हर केंद्र पर डीएसपी के नेतृत्व में 15 से 20 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए

हैं। एडीशनल एसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बताया कि पाली शहर के नया गांव रोड स्थित एमएस कवाड़ व इमानुएल मिशन स्कूल में 14 व 15 जुलाई को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जैतारण के भगतसिंह कॉलेज व सोजत में बिड़ला स्कूल में भी एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इन चारों सेंटर पर एक दिन में दो पारियों में परीक्षा होगी। परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र वाले शहर व कस्बे में मोबाइल नेटवर्क बंद रहेगा। एक पारी में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस हिसाब से पाली जिले में चारों परीक्षा केंद्र पर दो दिन में 6 हजार 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर परीक्षा केंद्र का प्रभारी डीएसपी को बनाया गया है, जिनके साथ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत 20 अधिकारी-कर्मचारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।

1 पारी में 1 केंद्र पर 400 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, दो दिन में चारों केंद्र पर 6 हजार 400 होंगे शामिल

परीक्षार्थी के पास यह होना चाहिए …

प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट, पासपोर्ट फोटो, मूल पहचान पत्र-प्रवेश पत्र पर अंकित अनुसार परीक्षार्थी को इनमें से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा से दो घंटे पहले प्रवेश लेगा।

अभ्यर्थी इन बातों का दें ध्यान : फुल आस्तीन का शर्ट नहीं पहनें, बॉल पेन ही लाएं

अभ्यर्थियों को जारी निर्देश अनुसार फुल आस्तीन का शर्ट नहीं चलेगा। जूते हील वाले होंगे तो जांच होगी। इसलिए चप्पल या सेंडल पहनकर ही आएं। हल्के कपड़े जैसे पतलून, सलवार जिसमें बटन इत्यादी न हो। चप्पल व सेंडल पहनकर आने को कहा गया है।

post a comment