हाईवे पर अवैध कट, 400 मीटर गलत दिशा में चलकर सोजत पहुंचते हैं वाहन, हो सकता है तबीजी जैसा हादसा
दो जगह अंडर पास बनाने की करीब चार साल पहले हुई थी घोषणा
सोजत | कुछ दिनो पूर्व अजमेर शहर से पहले तबीजी बाईपास पर गलत दिशा से आए डम्पर से रोडवेज की टक्कर के दौरान घटे हादसे में 7 लोग काल कलवित हो गए। ऐसा हादसा यहां एनएचआई व एलएनटी की उदासीनता के चलते फोरलेन पर गंगा पैट्रोल पंप के सामने बनाए गए कट से हो सकता है। हाईवे बने तीन साल से ज्यादा का समय हो गया हैं लेकिन आज तक दिन ना तो सर्विस लाइन बन पाई है और ना ही कट हटाया गया है। लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इस अवैध कट के जरिये गलत दिशा में सफर करते है। इसी के चलते कुछ दिनो पूर्व इसी जगह पर एक बुजुर्ग पशुपालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
4 साल पहले हुई थी घोषणा, कागजों में रह गए अंडर पास
इस हाईवे पर शहर में प्रवेश के लिए मात्र रेंदडी अंडर पास से आने की सुविधा रखी गई हैं। ऐसे में अगर किसी को मोड भट्टे, सरकारी कर्मचारी कॉलोनी, बासनी तिलवाडिय़ा से आना हो तो उसे कम से कम डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगा कर शहर में आना पड़ता हैं। इस समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा यहां पर दो जगह अंडर पास बनाने की करीब चार साल पहले घोषणा हुई थी। लेकिन आज दिन तक अण्डर पास बनाने के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
400 मीटर तक गलत दिशा में चलते हैं वाहन, स्पीड कंट्रोल के लिए बनाए जंप भी हुए चपटे
यह कट जहां आया हुआ हैं वहां से शहर में प्रवेश के लिए मरुधर केसरी रोड की दूरी करीब 400 मीटर हैं। जहां प्रत्येक वाहन गलत दिशा में चलकर शहर में प्रवेश करते हैं। इस दौरान कभी भी गलत साईड में होने के कारण बसों अथवा अन्य वाहनों की भिड़ंत होने से बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा इस अवैध कट के दोनों आेर गाडिय़ों की स्पीड को कम करने के लिए जो जम्प बनाये गए थे वो वाहनो के दबाव से चपटे हो गए हैं। ऐसे में दोनों आेर तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं जिससे हादसे का जोखिम लगातार रूप से बढ़ रहा हैं।
सोजत. हाईवे पर अधूरी सर्विस लाइन।
नहीं लगाना पड़े डेढ़ किलोमीटर का चक्कर, इसलिए छोड़ा अवैध कट जब हाईवे को शुरू किया गया था तो सर्विस लाइन अधूरी थी, इस पर मोड भट्टा क्षेत्र के लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगा कर रेंदडी अंडर पास से न आना पड़े इसलिए एलएनटी ने अस्थाई तौर पर गंगा पैट्रोल पम्प के सामने एक कट छोड़ दिया था। उस समय कम्पनी ने कुछ ही दिनों बाद सर्विस लाइन बना कर इसे बंद करने की बात कहीं। लेकिन आज दिन तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
सर्विस लाइन का काम पूरा होते ही बंद किया जाएगा कट : कलेक्टर
ये इश्यू पूरी तरह ध्यान में हैं, इसको लेकर लगातार रूप से एनएचआई आेर एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सोजत में इस अवैध कट को बंद करने के निर्देश दिए जाते हैं। सर्विस लाइनों का लगभग काम पूरा हो गया है, कुछ जगह अधूरा हैं वहां अभी काम चल रहा हैं। जैसे ही सर्विस लाइन बन जायेगी। इस अवैध कट को बंद कर दिया जायेगा, इस बारे में आेर सम्बन्धित विभागों को शक्ति से निर्देश दूंगा आेर सोजत एसडीएम को भी समय समय पर सर्विस लाइनो के निर्माण की प्रोग्रेस से अवगत कराने के लिए कहूंगा। -सुधीर कुमार शर्मा, कलेक्टर, पाली