बंधक बना युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला
बंधक बना युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला
सोजत रोड थाना क्षेत्र के मामावास गांव में एक युवक को बंधक बना मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना 3 जुलाई की बताई जा रही है, जिसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कराए गए। पुलिस ने सोमवार को चोरी का प्रयास व लज्जाभंग के आरोप में युवक विमल सेन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर सेन समाज की ओर से मंगलवार को धरना प्रदर्शन करने की जानकारी भी वायरल हुई है।
महिला का आरोप- चोरी की नीयत से घर में घुसा आरोपी : मामावास गांव की एक महिला की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप है कि गत 3 जुलाई की रात गांव का विमल सेन चोरी की नीयत से उसके घर में घुसा। उस समय महिला व उसके बच्चों ने शोर मचाया तो आरोपी ने महिला से मारपीट की। शोर मचाने पर वह छत से कूद गया, जिससे वह चोटिल हो गया।
युवक का आरोप- महिला ने ही उसे घर में बुलाया था : आरोपी युवक विमल सेन का आरोप है कि घटना वाली रात को महिला ने उसे अपने घर पर बुलाया था, लेकिन घर पर मौजूद उसकी सास व बच्चों को देख महिला ने शोर मचाया तो वह छत से कूद गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने बंधक बना बेरहमी से उसे पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया।
पुलिस का तर्क-ग्रामीणों ने चोर समझ पकड़ पुलिस को सौंपा
सोजतरोड एसएचओ हुकम गिरी का कहना है कि घटना वाली रात मामावास में चोर पकड़ने की सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो युवक घायल हालत में मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पर ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया था। महिला की रिपोर्ट पर जांच के बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल में भेज दिया गया। युवक से मारपीट करने वाले लोगों का पता लगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।