डेढ़ महीने बाद डॉ. अनुसुईया हर्ष काे फिर से लगाया सोजत अस्पताल, देखेंगी पीएमओ का कार्यभार
डेढ़ महीने बाद डॉ. अनुसुईया हर्ष काे फिर से लगाया सोजत अस्पताल, देखेंगी पीएमओ का कार्यभार
जिले के सोजत उपजिला अस्पताल में पीएमओ के पद पर तैनात डॉ. अनसुईया के रोहट तबादले के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को फिर से आदेश जारी कर उन्हें सोजत उपजिला में ही यथावत रहने के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार 14 मई 2018 को सोजत उपजिला अस्पताल पीएमओ व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनसुईया हर्ष का रोहट सीएचसी स्थानांनतरण
कर दिया था। इसके बाद से उप जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी होने के साथ ही गंभीर प्रसूताओं को बांगड़ अस्पताल में रैफर किया जा रहा था। इस पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव पारस चंद जैन ने पूर्व में उनके तबादले के आदेशों को निरस्त करते हुए फिर से सोजत उप जिला अस्पताल में ही कार्यरत रहने के आदेश दिए है।
अब इन आदेशों के बाद डॉ. हर्ष ही पीएमओ के पद पर कार्यरत रहेगी। गौरतलब है कि उनके स्थानांनतरण के बाद सामान्य प्रसव के लिए भी महिलाओं को रैफर किया जा रहा था।