सोजत शहर की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सोजत शहर की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार रोहित चौहान को सोजत की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। समिति के अध्यक्ष सुरेश आेझा ने बताया कि शहर की सूकड़ी नदी में शहर का सारा कचरा नगर पालिका द्वारा बेरोकटोक डाला जा रहा हैं, जिसे रोका जाए। वहीं शहर का सिटी टैंक रामेलाव तालाब भी गणपति विसर्जन व अन्य कारणों से गंदगी का केन्द्र बनता जा रहा हैं, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। शहर की युवा पीढ़ी आज नशे की प्रवृति की और अग्रसर हो रही हैं, सोजत का कॉलेज ग्राउंड, चामुंडा माता भाखरी सहित कई जगहों पर शराब, अफीम, स्मैक आदि का नशा किया जा रहा हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, अत इन जगहों को चिन्हित कर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।