दाती ने मांगे सात दिन, क्राइम ब्रांच ने कहा- 2 दिन में पेश हों

दाती ने मांगे सात दिन, क्राइम ब्रांच ने कहा- 2 दिन में पेश हों

दाती ने मांगे सात दिन, क्राइम ब्रांच ने कहा- 2 दिन में पेश हों

शिष्या से दुष्कर्म के केस में फंसे दाती मदन महाराज की मुश्किलें और बढ़ गई है। इस केस में आरोपी दाती समेत पांचों आरोपियों को सोमवार तक दिल्ली में क्राइम ब्रांच के एसीपी के समक्ष पेश होना था, लेकिन इनमें से कोई भी पेश नहीं हुआ। दाती की ओर से उनके वकील पीसी पांडे सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच में पेश हुए। उन्होंने दाती के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ में पेश होने के लिए 7 दिन की मोहलत

मांगी।

इस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने विधि विशेषज्ञों की सलाह के बाद दूसरा नोटिस जारी करते हुए दाती समेत सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए 20 जून (बुधवार) तक का समय दिया है। क्राइम ब्रांच की ओर से अल्टीमेटम देते हुए एसीपी व जांच अधिकारी जसवीरसिंह मलिक ने बताया कि यदि 20 जून तक दाती समेत अन्य आरोपी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि दाती इस मामले में अग्रिम जमानत की कोशिश में हैं और पुलिस से बचते फिर रहे हैं।

दाती महाराज फरार ; सोमवार को पेश होना था, नहीं हुए

दाती नहीं, सिर्फ ऑडियो सामने आया

तब दावा किया था : मैं तो निर्दोष तुरंत पेश होऊंगा

पिछले काफी दिनों से दाती दावा कर रहे थे कि वे निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। उनका दावा था कि जब भी क्राइम ब्रांच उन्हें बुलाएगी तो वे तुरंत पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। लेकिन शनिवार को जब पीड़िता को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पाली जिले के अालावास स्थित आश्वासन बाल ग्राम आश्रम में पहुंची तो दाती, आश्रम की निदेशिका मां श्रृद्धा उर्फ नीतू समेत सभी आरोपी गायब हो गए। रविवार व सोमवार को भी दाती से संपर्क नहीं हो पाया।

दाती का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें कथित रूप से वे अपने समर्थकों से शान्ति की अपील कर रहे हैं। ये ऑडियो उनके फरार होने के बाद सामने आया है। ऑडियो में दाती कह रहा है कि मैं फकीर हूं और आप मुझसे प्रेम करते हैं तो मेरे नाम पर कोई बैठक कोई जमावड़ा नहीं करेंगे और प्रेम से रहेंगे। मुझे न्याय पर विश्वास है और बहुत जल्दी ही दूध का दूध पानी का हो जाएगा। दाती ने कहा कि न्याय पर विश्वास रखें, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

आवाज दाती की ही है, या नहीं, इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

उधर बाबा रामदेव बोले :जिन साधुओं का चरित्र ठीक नहीं, उन्हें तो फांसी पर लटका दो

दाती के खिलाफ दो स्तर पर कार्रवाई.

दिल्ली. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर लिए

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी दाती समेत दुष्कर्म केस में आरोपी सभी लोगों के मोबाइल नंबर जुटा रखे हैं, जिन्हें सर्विलांस पर ले रखा है। सूत्रों से पता चला है कि क्राइम ब्रांच शनिधाम आश्रम से जुड़े कई सेवादारों व ट्रस्ट के सदस्यों के बारे में भी इनपुट लेकर उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

तीन साल से शनिधाम ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण – पढ़े पेज 13

दुष्कर्मी बाबाओं को फांसी होनी चाहिए : बाबा रामदेव

कोटा |योग गुरु स्वामी रामदेव ने सोमवार को कहा कि जिन साधुओं का चरित्र ठीक नहीं है, उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। जिस तरह एमएलए, एमपी, सीएम, पीएम का एक प्रोटोकॉल होता है, इसी प्रकार की मर्यादा साधुओं की भी है। केवल भगवा वस्त्र पहनने से साधु नहीं बनते, उनका आचरण व चरित्र भी ठीक होना चाहिए। धर्माचार्यों को भी चाहिए कि वे ऐसे संन्यासियों की गारंटी लें, मैं अपने गुरुकुल के सभी सदस्यों की गारंटी स्वयं लेता हूं।

पाली. बाल अधिकार विभाग की टीम ने आश्रम में किया सर्च

उधर, दाती के आलावास स्थित आश्रम में सोमवार को सामाजिक अधिकारिता एवं बाल अधिकार विभाग जयपुर की उप निदेशक श्रद्धा गौतम के नेतृत्व में एक टीम ने सर्च कार्रवाई की। टीम ने यहां बच्चियों से जानकारी जुटाई। वहीं सोजत तहसीलदार के नेतृत्व में भी एक टीम ने आश्रम की जमीन के दस्तावेज खंगाले।

post a comment