सोजत रोड | बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त

सोजत रोड | बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त

सोजत

सोजत रोड | सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद कस्बे सहित क्षेत्रभर में खनन विभाग की अनदेखी से बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।शुक्रवार रात्रि सुकड़ी नदी में बजरी के अवैध खनन की जानकारी पर एएसआई नंदकिशोर वैष्णव मौके पर पहुंचे। जहां देवाराम पुत्र शिवदान राम देवासी निवासी आलावास बजरी से भरा ट्रैक्टर दादिया की तरफ ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया।

post a comment