चंडावल के पास हाईवे से बंदूक की नोक पर कार लूट कर भागे बदमाशों का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
चंडावल के पास हाईवे से बंदूक की नोक पर कार लूट कर भागे बदमाशों का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर बीते मंगलवार को चंडावल ग्राम सरहद में कार में आए बदमाशों ने यूपी के लग्जरी कार चालक के आडे फिर कर उसके साथ मारपीट कर नकदी, मोबाइल फोन, कार सहित लूट कर ले जाने के मामले में पुलिस के हाथ तीसरे दिन भी खाली रहे। हालांकि सोजत पुलिस ने लुटेरोंं के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर व टोल प्लाजा की फुटेज देखी है, लेकिन अभी तक न तो कार का पता चल पाया व न ही लुटेरो का। फोरलेन हाईवे पर इस तरह से बेखौफ होकर बदमाशों ने एक चालक के साथ मारपीट करने के बाद उसकी कार लूट कर ले जाने
की घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस के प्रति रोष है। पहले भी इसी तरह कई बार इसी फोरलेन पर चालकों के साथ मारपीट करते हुए लुटेरे नकदी चुरा कर ले गए, जिसका आज दिन तक कोई पता नहीं चल पाया है। जहां वारदात हुई है, वो जगह चंडावल चौकी से ज्यादा दूर नहीं है व रात्रि में गश्त व्यवस्था के लिए चौकी में पीसीआर वैन की व्यवस्था है। हाईवे पर कई जगह कैमरे लगे हैं। अगर पुलिस थोड़ी सतर्कता बरतती तो लुटेरों का पता चल जाता।
टीमें लगातार सक्रिय है, जल्द खोल देंगे वारदात
घटना के बाद चंडावल चौकी सहित सोजत थाने की टीमों को विभिन्न तकनीक के आधार पर लुटेरों के संभावित मार्ग पर तलाशी के लिए भेजी है। लूट के पुराने मामलों में शामिल रहे कुछ अपराधियों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस मामले को लेकर गंभीर है। उम्मीद है जल्दी ही लुटेरे पकड़े जाएंगे। -सवाईसिंह सोढ़ा, सीआई सोजत