चंडावल में सोलर लाइट के लोकार्पण समारोह में बिजली बंद, सांसद चौधरी ने डिस्कॉम एक्सईएन को लगाई फटकारा
चंडावल में सोलर लाइट के लोकार्पण समारोह में बिजली बंद, सांसद चौधरी ने डिस्कॉम एक्सईएन को फटकारा
केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने बुधवार को सोजत क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क किया। चंडावल में सांसद निधि कोष से बनी सीसी सड़क व सीएसआर फंड से सोलर लाइट लोकार्पण समारोह के दौरान बिजली गुल होने व माइक बंद हो जाने पर चौधरी ने एक्सईएन को लगाई फटकारा। इस दौरान पीपी चौधरी ने जनसुनवाई की और पानी,बिजली और सड़क की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। चौधरी ने चंडावल नगर में 6 लाख की सांसद निधि कोष से बनी सीसी सड़क व सवा 16 लाख की सीएसआर फंड से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट का
शुभारंभ किया। साथ ही सांडिया में 5 लाख के सामुदायिक भवन व साढ़े 12 लाख के सीएसआर फंड से सोलर लाइट,करमावास पट्टा में 7 लाख की सांसद कोष से बनी सीसी सड़क,साढ़े 14 लाख की सोलर लाइट, रायरा ग्राम पंचायत में 6 लाख सांसद कोष से बने सामुदायिक भवन व पौने 11 लाख की सोलर लाइट तथा इसी प्रकार गुडाबींजा ग्राम पंचायत क्षेत्र में 20 लाख के सीएसआर फंड से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट के विकास कार्यों का लोकार्पण व नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
चंडावल. सीसी सड़क व सोलर लाइट लोकार्पण समारोह को संबोधित करते विधि राज्य मंत्री पीपी चौधरी एवं उपस्थित विधायक व ग्रामीण।
पानी की समस्या का होगा समाधान : चौधरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि पाली लोकसभा क्षेत्र में पानी की विकट समस्या है। इसके समाधान के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा मिलकर बड़ी योजना तैयार की जाएगी। चौधरी ने कहा कि आने वाले एक-दो साल में आमजन को शुद्ध पेयजल आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि 60 साल तक राज करने वाली कांग्रेस की सरकार ने पेयजल की समस्या पर ध्यान दिया होता तो आज यह समस्या नहीं होती।
छह लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का भी किया लोकार्पण
चंडावल नगर में सांसद चौधरी व सोजत विधायक आगरी के सान्निध्य में सीरवी समाज की बढ़ेर पर सांसद कोष निधि से करीब 6 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण व 65 स्ट्रीट सोलर ऊर्जा लाइट का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर सरपंच किरण राजेंद्र कागट, ग्रामसेवक कपिल वैष्णव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिग्विजयसिंह राठौड़, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी,किसान मोर्चा जिलामंत्री राजेंद्र किसान,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, गोविंद सीरवी चंडावल,मंडल अध्यक्ष घेवरराम मेवाड़ा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आसाराम चौकीदार,जिलामंत्री मोहन जाट,एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष घेवरचंद भाटिया,एससी मोर्चा जिला महामंत्री माणक सोलंकी मुरड़ावा आदि मौजूद थे।
हर गांव में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान चली जाती है बिजली, आपकी क्या व्यवस्था है : चौधरी
चंडावल नगर में सोलर लाइट लोकार्पण समारोह के दौरान बिजली गुल होने व माइक बंद हो जाने पर चौधरी ने कहा कि एक्सईएन कहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बिजली चली जाती है,आपकी क्या व्यवस्था है। आप समझते नहीं हो क्या। इसके बाद उन्होंने सहायक अभियंता को फोन कर कहा कि चंडावल ग्राम में केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम है और आपने जीरो लोड पर बिजली काट दी, तुरंत चालू करो। इसके 2 मिनट बाद ही बिजली आ गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि साब आपके हाजिर रहते ये हाल है। आए दिन जीरो लोड के नाम पर बिजली गुल रहने से आमजन परेशान है।