सोजत क्षेत्र में आज भी बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
सोजत क्षेत्र में आज भी बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
Sojat News | शहर के 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी फीडरों की मरम्मत व रखरखाव कार्य को लेकर सोजत क्षेत्र में 2 से 4 घंटे तक की बिजली कटौती रहेगी। सहायक अभियंता मानाराम बामणिया ने बताया कि गर्मियों के दिनों में निर्बाध रूप से बिजली का संचालन हो इसके लिए इन दिनों 33 केवी फीडरों का मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। जिसके तहत 33 केवी अटबड़ा फीडर व बगड़ी फीडर से जुडे गांवों में सुबह 7 से 9 बजे दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित
रहेगी। वहीं सरदार समंद फीडर से जुड़े बिलावास, बागावास व जाडन में सुबह 9 से 11 बजे सोजत रोड कस्बे में 9 से 11 बजे व सोजत शहर के फूलनारायण फीडर से जुडे बागेलाव पाल, बिलाडिय़ा गेट, फूलनारायण आश्रम क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 8 से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।