सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडिशन कल मारवाड़ जंक्शन में
सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडिशन कल मारवाड़ जंक्शन में
कोहिनुर केबल नेटवर्क द्वारा आयोजित सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडिशन कल मारवाड़ जंक्शन में बिरला इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 8 बजे से होगें। जिसमे डांसर , सिंगर , एक्टर आदि अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर अगले सेमी फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किये जायेंगे। इस जिला स्तरीय होने वाले शो ले हिस्सा लेने के लिए http://sojatonline.com/sojat-got-talent-2/ पर जा कर अपना
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करनाहोगा |
ऑडिशन का संचालन होस्ट आमिर रजा करेंगे,राजतिलक फिल्म द्वारा खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया जाएगा। हुनर को परखेंगे जज :दिनेश राणा, मनीष हॉपर, मास्टर रानु। मुख्य अथिति : गौमती जी शर्मा(उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन), हेमन्त जी चौधरी(जिला उपाध्यक्ष भाजपा पाली), नगेन्द्रसिंह गुर्जर (जिला सचिव कांग्रेस पाली), आशा सैनी(सरपंच मारवाड़ जंक्शन), लक्ष्मणदास सावलानी(जनप्रतिनिधि मारवाड़), दैनिक भास्कर से अनिल कुमार, सोजत ऑनलाइन से राकेश गहलोत , शैतान सिंह राजपुरोहित,सलीम पठान,बाबू सिंह फुलाद,टोनी भाई आदि मौजूद रहेंगे | यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक दिनेश राणा,मनीष हॉपर, महेंद्र जी पालरिया,अजय माली,सेल्फी बाईसा,ने दी |
इस जिला स्तरीय होने वाले शो में हिस्सा लेने के लिए अभी करे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.sojatonline.com/sgt2 पर
#Audition : #MARWAR JUN.
#Address : B.R. BIRLA INTERNATIONAL SCHOOL MARWAR JUN.
#Date: 03 JUN 2018
#Time: 08:00 AM
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे : 8949757341, 7300277756