आग से 8 ट्रॉली चारा जला, ग्रामीणों के सहयोग से दो दमकल से पाया काबू, सोजत अग्निशमन वाहन आज भी नाकारा
आग से 8 ट्रॉली चारा जला, ग्रामीणों के सहयोग से दो दमकल से पाया काबू, सोजत अग्निशमन वाहन आज भी नाकारा
चंडावल | गांव में चारे व लकड़ियों में लगी आग आसपास के कई मकानों में आई दरारें, पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद स्थानीय अटल सेवा केंद्र के सामने गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 8 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया एवं चार जनों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर सरपंच,पुलिस चौकी प्रभारी, पटवारी सहित ग्रामीण पहुंचे। आग पर काबू पाने 5 पानी के टैंकर डाले। इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। चौकी प्रभारी ने
सोजत नगर पालिका को आग लगने की सूचना देते हुए दमकल की गाड़ी भेजने की मांग की। लेकिन दमकल की गाड़ी खराब होने के कारण शनिधाम आश्रम आलावास एवं जाडन आश्रम से आग बुझाने की दमकल गाडिय़ां आई। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
पांच घंटे बंद रही बिजली सप्लाई
आग लगने से पांच घंटे तक गांव की बिजली सप्लाई बंद रही। जिससे ग्रामीणों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन बाड़ों में आग लग रही थी, वहां 11 केवी बिजली लाइन एवं कई घरों की सर्विस लाइन लगी हुई थी, उनको हटाया गया। आग पर काबू पाने के बाद सर्विस लाइनें पुन: लगाकर शाम 5.30 बजे बिजली सप्लाई शुरू की गई। गुरुवार दोपहर को लगी आग से गुमानराम राइका का 8 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया।
सोजत में तीन साल से खराब पड़ी फायर ब्रिगेड आग लगने पर संस्थाओं की दमकलों का सहारा
सोजतनगर पालिका की अग्निशमन शाखा पूरी तरह से नाकारा हो गई है। पालिका के बेड़े में शामिल 25 हजार लीटर क्षमता वाला अग्निशमन वाहन 3 साल पहले ही कंडम हो चुका है। बार-बार मरम्मत कराने के बाद अब यह वाहन पूरी तरह से हांफ गया है। एक अन्य 500 लीटर का वाहन काम का ही नहीं है। ऐसे में शहर समेत आसपास के इलाके में आगजनी की घटना होने पर प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं की दमकलों को बुलाकर आग पर काबू पाया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि पालिका के अधिकारी नई दमकल के लिए 3 साल में 8 बार प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज चुके हैं, मगर बजट के अभाव में इसे मंजूरी नहीं मिल रही। स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर गंभीर नहीं है।