जिले में छह ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आज
जिले में छह ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आज
सोजत |न्याय आपके द्वार अंतर्गत जिले में गुरुवार को छह ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुधीरकुमार शर्मा ने बताया कि सुमेरपुर तहसील की बलुपुरा, बाली की बारवा, मारवाड़ जंक्शन की खारची, सोजत की गुडा रामसिंह, जैतारण की देवरिया एवं रायपुर तहसील की रेलड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर शिविर आयोजित कर आमजन के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।