हाईवे पर कोयले से भरे कंटेनर में लगी आग चालक की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा
हाईवे पर कोयले से भरे कंटेनर में लगी आग चालक की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा
हाईवे पर रविवार शाम 6 बजे सूकड़ी नदी के पास एक कोयले से भरे कंटेनर में धुआं उठने पर आग भभकने से पूर्व चालक उसे सोजत रोड मार्ग स्थित सर्विस सेंटर पर ले आया। यहां लोगों की तत्परता व सर्विस सेंटर पर पानी के पम्प से आग पर काबू पा लिया, जिससे कंटेनर बच गया व कोई जनहानि भी नहीं हुई। इतनी तत्परता के बावजूद भी कोयले की आधी बोरियां जल गई।
ब्यावर से पाली की कोयले की बोरियों से लदा कंटेनर की बॉडी में संभवतया तेज गर्मी अथवा अन्य कारण से आग लग गई। लेकिन चालक जब सुकड़ी नदी पुलिया के पास पहुंचा तो कांच में देखने पर उसे पीछे धुआं उठता दिखाई दिया। आग तेजी से बढ़ती इससे पूर्व ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कंटेनर को तेजी से भगाकर सोजत रोड मार्ग पर संचालित सर्विस स्टेशन पर ले आया। जहां लोगों की सहायता से पम्प के जरिए पानी छोड़ने से आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ पानी के टैंकर भी मौके पर बुला लिए, जिन्होंने भी काफी प्रयास कर के कंटेनर को आग से बचा लिया। इसके बाद में लोगों की सहायता से उसके पीछे के गेट को खोला गया, जिसमें पीछे से आधी बोरियां जल गई।
फायर ब्रिगेड के अभाव में ट्रैक्टरों की सहायता से बुझाई आग
जेसीबी की सहायता से खाली करवाई कोयले की बोरियां
घटना के दौरान कंटेनर की बॉडी में कोयले की बोरियां जलने के कारण कोयला गर्म हो गया। एेसे में समय रहते उसको बाहर निकालना जरूरी था। बाद में जेसीबी की सहायता से जली हुई बोरियों को बाहर निकाला गया व पीछे से पानी का बराबर दबाव बनाए रखा ताकि आग आगे नहीं बढ़े। इस दौरान सड़क पर जले हुए कोयलों का ढेर भी लग गया, जिसे लोगों की सहायता से बुझाया गया। लेकिन गनीमत रही कि कन्टेनर व इनके चालक व परिचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस करती रही फायर ब्रिगेड का इंतजार, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन वहां से दोनों फायर ब्रिगेड खराब होने की जानकारी मिली तो लोगों की मदद से ट्रैक्टरों के जरिए आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान लोगों ने नाराजगी जताई कि लंबे समय से नगर पालिका के अधिकारी व यहां के जनप्रतिनिधि फायर ब्रिगेड की सुविधा को बहाल करने के लिए गंभीर नहीं हैं। गर्मी के मौसम में आए दिन आग लगने की घटनाएं होती रहती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पालिका में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर आंदोलन किया जाएगा।