वायरल हुए मैसेज ने एक घंटे में बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया

वायरल हुए मैसेज ने एक घंटे में बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया

sojat road

वायरल हुए मैसेज ने एक घंटे में बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया

सोजत रोड | कस्बे के मिस्त्री मोहल्ले से बच्चों के साथ घूमने निकली एक दो वर्ष की बच्ची रास्ता भटकते हुए गणेश मंदिर के पास पहुंच गई। रास्ता भटकी तो बच्ची रोने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कांस्टेबल श्यामलाल बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने बच्ची का फोटो खींच कर वाट्स एप पर विभिन्न ग्रुप में भेज दिया। पंचायत समिति सदस्य हरीश बैरवा ने जब बच्ची का फोटो देखा तो वह उनकी भांजी थी। बैरवा ने बताया कि बच्ची का नाम खनक पुत्री प्रकाश है, जो उदयपुर रहती है। अभी सोजत रोड ननिहाल आई हुई है। दूसरे बच्चों के साथ वह सुबह आंगनवाड़ी गई थी। वहां से पता नहीं कब निकल गई। बैरवा ने फोन कर घर पर सूचना दी, तब बच्ची के परिजन पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सुपुर्द किया।

post a comment