सोजत | भाटों की ढाणी के खेत में लगी आग

सोजत | भाटों की ढाणी के खेत में लगी आग

sojat fire

भाटों की ढाणी के खेत में लगी आग

चौपड़ा | गांव लाणेरा व भाटों की ढाणी गांव की सरहद में स्थित खेत में आग लग गई। चौपड़ा चौकी प्रभारी मोहनलाल चौधरी ने बताया कि भीयाराम गहलोत के खेत में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग से खेत के बाड़ की लकडिय़ां जलकर राख हो गई। सोजत की दमकल की गाड़ी खराब होने की वजह से पाली से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी।

post a comment