सोजत रोड में रेलवे परिसर स्थित खुले मैदान में लगी आग, सोजत का दमकल वाहन आज भी पड़ा खराब
सोजत | रेलवे परिसर स्थित खुले मैदान में लगी आग, नही पंहुचा सोजत का दमकल वाहन
सोजत रोड | कस्बे के रेलवे परिसर में स्थित शिव मंदिर के पीछे खुले मैदान में गुरुवार दोपहर 1 बजे अचानक आग लग गई। मैदान में रेलवे द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए थे। साफ-सफाई के अभाव में मैदान में बड़ी मात्रा में सूखी घास व कचरा पड़ा था।
सूखे चारे के कारण आग तेजी से फैलती गई।आग से कुछ हरे वृक्षों को भी नुकसान पहुंचा। रेलवे अधिकारियों ने सोजत पाली दमकल वाहन के लिए फोन कर सूचना दी। सोजत का दमकल वाहन लंबे समय से खराब होने व पाली के दोनों दमकल वाहन बाहर गए हुए होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाए। बाद में सायं चार बजे आलावास से पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।