सोजत में अत्याधुनिक वेब लाइब्रेरी का उद्‌घाटन कल

सोजत में अत्याधुनिक वेब लाइब्रेरी का उद्‌घाटन कल

web_library

सोजत में वेब लाइब्रेरी का उद्‌घाटन कल

सोजत | दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता जसवंतराज सिंघवी की स्मृति में उनके दोहिते पंकज कर्नावट द्वारा स्थानीय न्यायालय में निर्मित सभागार भवन व पुस्तकालय भवन में अत्याधुनिक वेब लाइब्रेरी का उदघाटन शनिवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा।  समारोह में केंद्रीय मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक संजना आगरी, सूरत के विधायक हर्ष सिंघवी आदि मौजूद रहेंगे।

post a comment