सोजत रोड में चलती ट्रेन में चढ़ने व उतरने के प्रयास में दो महिलाओं सहित दो बच्चे घायल

सोजत रोड में चलती ट्रेन में चढ़ने व उतरने के प्रयास में दो महिलाओं सहित दो बच्चे घायल

sojat road railway station

सोजत रोड में चलती ट्रेन में चढ़ने व उतरने के प्रयास में दो महिलाओं सहित दो बच्चे घायल

सोजत रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बुधवार सुबह जोधपुर-इंदौर ट्रेन में चढ़ते समय अचानक ट्रेन रवाना हो जाने से दो बच्चे व दो महिलाएं घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे ट्रेन नंबर 14801 स्थानीय स्टेशन पर खड़ी थी। इसी दौरान दो महिलाएं व दो बच्चों के साथ ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी। एक महिला व एक बच्चा तो ट्रेन में चढ़ गए। इतने में ट्रेन रवाना हो गई। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही डॉली (21) पुत्री गणेशराम माली निवासी सिरियारी व उसके साथ बच्चा अर्जुन ट्रेन के समीप नीचे गिर गए। महिला व बच्चे को नीचे गिरा देख RPF के उप निरीक्षक सियाराम मीणा तुरंत दौड़ कर गए व महिला व बच्चे को चलती ट्रेन से दूर किया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। वहीं ट्रेन मेें सवार हो चुकी उसकी बड़ी बहन लक्ष्मी पुत्री गणेशराम एक छोटे बच्चे के साथ चलती ट्रेन से उतर गई व नीचे गिर गई। जिससे महिला व बच्चे के चोट आईं। चलती ट्रेन से उतरी महिला व बच्चे को आरपीएफ उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने ट्रेन से दूर कर बचा लिया। चारों के चोंटें आईं।

जिन्हें निजी वाहन से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चारों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। RPF की सजगता व तत्परता से स्थानीय स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया।

post a comment