सोजत केबल नेटवर्क द्वारा आयोजित सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडीशन पाली में हुए सम्पन
सोजत केबल नेटवर्क द्वारा आयोजित सोजत गोट टैलेंट 2 के ऑडीशन रविवार, 20 जुन को पाली में हुए सम्पन. जिसमे हुनर के शरदारो ने एक्टिंग डांसिंग सिंगिंग आदि में बढ़ चढ़ के भाग लिया। साथ ही
पाली की सरहद पर मिले कई हुनर के जाबाज,
जज शेलेन्द्र सिंह तंवर व खुशबू चौहान ने बारीकी से हुनर को देख कर मेगा ऑडीशन के लिए किया सेलेक्ट
मुख्य अतिथि
गोरधन जी देवासी , अजय सिंह भाटी, रेखा वैष्णव , अशोक जी वैष्णव ने शो में पहुच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , राजतिलक फिल्म्स अजय माली द्वारा हर हुनर को बहुत ही खूबसुूरती से अपने कैमरे में कैद किया व कार्यक्रम का संचालन होस्ट अमीर रज़ा ने किया , साथ ही #WDC ग्रुप व मीडिया पार्टनर #सोजत ऑनलाइन की पूरी टीम रही उपस्थित ।
इनकी रही मुख्य भूमिका :
आयोजक दिनेश राणा , मनीष होपर ,अजय माली (Raj tilak Films ) साथ ही रानू आदिवाल, विनोद गहलोत, सेल्फी बाईसा,तरुण सैनी , सूरज, जवरी लाल , हितेश सिंगाड़िया , राकेश गहलोत आदि रहे उपस्थित।
सोजत गोट टैलेंट 2 के सभी वीडियो राज तिलक की officel You Tube चेन्नल पर बहुत जल्द प्रकाशित किए जाएंगे ।
विशेष सूचना:
अगला ऑडीशन सोजत सिटी में 24 मई को होंगे इस जिला स्तरीय हुनर के शो में हिस्सा लेने के लिए अपना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करे
www.sojatonline.com/sgt2 पर ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे ;
+918949757341
7300277756