सोजत | बालकोनी की छत गिरने से युवक की मोत दो घायल ..
SOJAT NEWS : सोजत रोड के समीप के बगड़ी नगर गुरुवार दोपहर में एक किराणे की दुकान की बालकोनी की अचानक छत गिरने से दुकानदार राजू सीरवी की मोके पर ही मौत हो गई व मोजूद दो ग्राहक घायल हो गए। जिन्हें तुरन्त राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुची और घटना स्थल का मौका देखा।