सोजत | पंचायत समिति के बाहर खड्डे में जमा हो रहा है गंदा पानी
पंचायत समिति के बाहर खड्डे में जमा हो रहा है गंदा पानी
Sojat News|सोजत पंचायत समिति के बाहर पिछले कई दिनों से सीसी निर्माण के लिए खड्डा खोद देने के बाद नगर पालिका द्वारा वापस निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाने से मुख्य गेट पर गंदे पानी का भराव हो रहा है। इससे वहां आने-जाने वाला हर नागरिक परेशान हो रहा है। खड्डा गहरा होने के कारण कोई भी व्यक्ति दुपहिया व चारपहिया वाहन को लेकर पंचायत समिति में नहीं जा सकता है। सोजत प्रधान गिरिजा राठौड़ ने बुधवार को कलेक्टर के सोजत आगमन पर नगर पालिका के खिलाफ हठधर्मिता अपनाते हुए खड्डे को नहीं भरने का आरोप लगा कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही खड्डे को भर दिया जाएगा।
आज से ही शुरू हो जाएगा कार्य
शहर में जगह-जगह काम चल रहे हैं। पंचायत समिति व जेल के सामने ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन सड़क से सटी जगह में जेल की पाइप लाइनें लगी हुई थी, जो खुदाई के दौरान टूट गई थी। जिन्हें वापस ठीक करने के लिए कुछ दिन लग गए। अब वे पाइपलाइनें नई लग गई है। गुरुवार से ही काम शुरू करवा देंगे। -मांगीलाल चौहान, पालिकाध्यक्ष, नगर पालिका सोजत