सोजत | फोरलेन पर आगे चल रहे शक्कर से भरे ट्रोले के पीछे से ट्रोला जा टकराया..
फोरलेन पर आगे चल रहे शक्कर से भरे ट्रोले के पीछे से ट्रोला जा टकराया..
सोजत | स्थानीय गंगा पेट्रोल पंप के सामने सोमवार रात को फोरलेन पर आगे चल रहे शक्कर से भरे ट्रोले से पीछे से ट्रोला जा टकराया। हादसे में दोनों ट्रोले क्षतिग्रस्त हो गए व शक्कर सड़क पर फैल गई तथा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सड़क पर फैली शक्कर को कट्टों में भरा कर ट्रोलों को एक तरफ कराकर यातायात को सुचारू कराया।