आंधी-तूफान से उत्तरी राज्यों में तबाही, अब तक गई 62 जाने , आज भी Alert
आंधी-तूफान से उत्तरी राज्यों में तबाही, अब तक गई 62 जाने , आज भी Alert
कुदरत की विनाशलीला ने उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरशाया देश में आंधी-तूफान के कारण हो रही मौत का आंकड़ा बढ़ गया है अभी तक पूरे देश में 62 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 38 पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए Alert जारी किया है.
अगले चार दिनों में भी मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग की तरफ से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश और तूफान की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, तेलंगाना में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.