सोजत | सड़क हादसे, दो घायल, एक को किया हायर सेंटर पर रेफर
सड़क हादसे, दो घायल, एक को किया हायर सेंटर पर रेफर
सोजत | हाईवे पर सरहद में मंगलवार देर रात्रि दो सड़क हादसों में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर पर रेफर किया गया। वहीं एक के मामूली चोटें आने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी SI दलाराम मीणा ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब 12 बजे स्थानीय मोड भट्टा चौराहे पर आगे चल रहे ट्रोले द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रहा ट्रोला उसमें जा भिड़ा जिसमें ट्राेला चालक बाबूलाल मीणा मामूली रूप से चोटिल हुआ। हादसे में ट्रोले का कैबिन क्षतिग्रस्त हो गया। उसको क्रेन की सहायता से हटाकर राजमार्ग सुचारू किया गया। वहीं दूसरी आेर मंगलवार रात्रि को ही फोरलेन हाईवे पर ही ट्रक की भिड़ंत में चालक घायल हो गया। ट्रक में गुजरात से नींबू भरकर जयपुर ले जाया जा रहा था। इस दौरान सोजत से करीब 4 किलोमीटर दूर एक होटल के पास ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें चालक जयकिशन विश्नोई निवासी आेसियां घायल हो गया, जिसे सोजत राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। यहां से उसे रेफर कर दिया गया।