सोजत | घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया मामला

सोजत | घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया मामला

 घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया मामला

शहर में मरुधर केसरी रोड़ स्थित मकान के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा कर ले जाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि समीपवर्ती खारिया सोढ़ा ग्राम के निवासी जयसिंह पुत्र गणपतसिंह सोढ़ा ने रिपोर्ट दी कि वे 5 मई को मरुधर केसरी रोड़ पर स्थित अपनी बेटी के आवास पर किसी काम से गए थे, इस दौरान उन्होंने घर के बाहर बाइक खड़ी की, जब वे वापस लौटे तो मौके से बड़ाईक गायब मिली। उन्होंने इधर-उधर खूब पूछताछ की और बाइक का पता लगाने का भी प्रयास किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने रिपोर्ट अनुसार मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की हैं।

post a comment