सोजत | ट्रेनों के फेरे बढ़ाने व स्टेशन अपग्रेड करवाने के लिए भेजा प्रस्ताव
ट्रेनों के फेरे बढ़ाने व स्टेशन अपग्रेड करवाने के लिए भेजा प्रस्ताव
केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने जयपुर में आयोजित होने वाली उत्तर-पश्चिम रेलवे की मंडलीय समिति बैठक में पाली लोकसभा की ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, बर से बिलाड़ा नई रेल लाइन और स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रस्ताव भेजा। इसमें बताया कि बिलाड़ा से बर अथवा बिलाड़ा से हरिपुर की दूरी लगभग 35-40 किमी है। यदि इन दोनों को रेलवे लाइन से जोड़ दिया जाता है तो हजारों लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। जोधपुर-जयपुर-दिल्ली की दूरी भी बहुत कम हो जाएगी।
जोधपुर से अजमेर को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे भी कराया जा चुका है, लेकिन सर्वे में रेट ऑफ रिटर्न निगेटिव होने के कारण इस योजना पर कार्य नहीं हो सका। यदि बिलाड़ा से बर के स्थान पर बिलाड़ा से हरिपुर रेल लाइनों को जोड़ने के लिए सर्वे किया जाए तो इस मिसिंग लिंक को पूरा किया जा सकेगा, जिससे व्यापारियों व यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त पश्चिमी राजस्थान को जयपुर और दिल्ली के लिए अतिरिक्त रूट की भी सेवाएं मिल सकेगी।
स्टेशनों की श्रेणी अपग्रेड करने की मांग
पाली संसदीय क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इनको अपग्रेड किया जाना चाहिए। जिसमें मारवाड़ जंक्शन और फालना स्टेशन को ए-1 श्रेणी में अपग्रेड किया जाए। साथ ही संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाई बांध, सोजत रोड, पीपाड़ रोड व ओसियां स्टेशन को ए श्रेणी में अपग्रेड किया जाए।
रानी स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा
रानी स्टेशन पर यात्रियों को खाने- पीने की सुविधा नहीं मिल रही है। केंटीन भी पिछले दो साल से बंद है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए कैंटीन सुविधा को वापस से चालू करवाया जाए। इस पर रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने स्टेशन पर आठ खान पान ईकाई केंटीन के प्रावधान को लेकर निविदा आमंत्रित करने की बात कही।