सोजत | ट्रोले में पीछे से घुसा टैंकर, स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ हादसा

सोजत | ट्रोले में पीछे से घुसा टैंकर, स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ हादसा

सोजत | सुबह लगभग 5 बजे गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट पर लगे स्पीड ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे आ रहा टेकर असंतुलित होकर ट्रोले में जा घिरा टेंकर असंतुलित होने की स्थिति में चालक पहले ही निचे कूद गया जिसमे उसको कुछ चोटे आई

स्पीड ब्रेकर पर पहले भी हुए कई हादसे ..

लंबे समय से विवाद में चल रहे गंगा पेट्रोल पंप रोड कट पर आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हे कई बार जानलेवा हादसे भी हुए हैं फॉर लाइन पर लगे स्पीड ब्रेकर पर अक्सर रात के समय वाहनों के अचानक ब्रेक लगाने से या तो वह पास में लगे डिवाईडर से जा टकराते हे या आगे चल रहे कार या ट्रक से साथ ही कई बार रोड क्रोस करते समय लोग भी इनकी चपेट में आ जाते हैं |

लोगो ने की अंडर ब्रिज की मांग लेकिन यह मंजूर नही …

फॉरलाइन के बनने से पहले से ही मोड़ भट्टा व् IOC कॉलोनी जय,अम्बे कॉलोनी , राम नगर ,बासनी तिल्वाडीया व् लगभग आधे शहर वासी गंगा पेट्रोल पंप पर अंडर ब्रिज की मांग की थी जिसके चलते कई बार लोगो ने NH हाईवे बंद क्र प्रदशन भी किया था कियोकी  आधे शहर वासियों के खेतो में जाने के लिए इसी क्रॉस से जाना होता हैं  जिसके बाद यहा अंडर ब्रिज के लिए 14 करोड़ के बजट पास होने की खबर भी आई थी लेकिन अब भी यह कट ऐसे ही पड़ा हे व्  आए दिन यहा के लोग व् अनजान वहन इन हादसों  के सिकार होते रहते हैं |

 

post a comment