सोजत | ट्रेन में युवक का टिकट खो गया, टीटी से विवाद में गिरा, पैर का कटा पंजा
ट्रेन में युवक का टिकट खो गया, टीटी से विवाद में गिरा, पैर का कटा पंजा
सोजत रोड बत्तीस पुलिए के समीप युवक घायलावस्था में मिलने पर ग्रामीणों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है युवक ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हुआ है उसका कहना है कि उसने ट्रेन में टिकट लिया था, मगर खो जाने के बाद टीटी से विवाद हो गया। इसके चलते वह नीचे गिर गया था। घायल युवक ने अपना नाम संदीप पुत्र राजकुमार निवासी रोहिणी दिल्ली बताते हुए पुलिस को पूछताछ में कहा कि वह ट्रेन से अजमेर की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसका टिकिट कहीं गिर गया। टिकट चैक करने आए टीटी को मजबूरी बता दी। इसके बाद भी टीटी पेनल्टी समेत टिकट के रुपए देने की बात पर अड़ गया। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। आपस में हाथापाई के बीच वह ट्रेन से गिर गया।
जिससे उसका एक पंजा कट गया। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण पूरी जानकारी नहीं दे पा रहा है। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पाली रेफर किया गया है।