सोजत | पेड़ से टकरा कर जीप पलटी, एक ही परिवार के 10 लोग घायल
पेड़ से टकरा कर जीप पलटी, एक ही परिवार के 10 लोग घायल
सोजत |सोजतरोड मार्ग पर स्थित प्याऊ के पास शनिवार देर रात शादी समारोह से लोट रही जीप पेड़ से टकरा कर पलट गयी जिस 10 जाने घायल हो गये जिन्हें सोजत अस्पताल लाया गया वहा भी उपचार के बाद 5 जनों को रेफर किया गया |
समय रहते पहुची पुलिस से मिली मदद
पुलिस केअनुसार शनिवार देर रात सेहवाज गाव के बेरा बिजुड़ीया पर बन्दोली में भाग लेकर सोजत आ रहे थे सोजत रोड मार्ग पर अचानक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गयी व् पलट गयी