सोजत | सियाट अटल सेवा केंद्र से 8 बैटरी,1 कूलर व पानी की टंकी चोरी

सोजत | सियाट अटल सेवा केंद्र से 8 बैटरी,1 कूलर व पानी की टंकी चोरी

सियाट | सियाट में स्थित अटल सेवा केंद्र के मुख्य दरवाजो के ताले तोड़ चोरों ने बैटरी सहित अन्य सामान चुरा ले गये अटल सेवा केंद्र के ताले टूटे व् चोरी  होने की जानकारी पर सियाट सरपंच किरण सोनी, ग्राम सेवक हरिनारायण पाराशर, रोजगार सहायक माणकचंद भाटी, शांतिलाल सोनी अटल सेवा केंद्र पहुंचे।

लगातार बढ़ रही बैटरी चोरी की वारदातों से परेशानआमजन.

अटल सेवा केंद्र से सौर ऊर्जा के लिए लगा रखी 8 बैटरी,1 कूलर व पानी की टंकी चुराकर ले गए सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर पहुंची व मौका मुआयना किया। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बैटरी चोरी की वारदातों से परेशानआमजन। गत कुछ माह में अटल सेवा केंद्र सहित अन्य जगहों पर सौर ऊर्जा के लिए लगाई गई बैटरियां चोरों के निशान पर  लगातार एक के बाद एक अटल सेवा केंद्र सहित अन्य जगहों से बैटरी चोरी की वारदातें हो रही है, लेकिन अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है।

post a comment