सोजत रोड | सूकड़ी नदी के पास चलती ट्रेन से गिरने से वृद्घ की मौत, अहमदाबाद से अजमेर जा रहा था
सूकड़ी नदी के पास चलती ट्रेन से गिरने से वृद्घ की मौत, अहमदाबाद से अजमेर जा रहा था
सोजत | सोजत रोड के सुकड़ी नदी बतीस पुलिए के समीप गुरुवार को रात्रि में चलती ट्रेन से गिरने से वृद्घ की मौत हो गई पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद निवासी वली मोहम्मद (60) पुत्र इस्माइल अपने परिवार के साथ आश्रम एक्सप्रेस से अहमदाबाद से अजमेर जा रहा था जो रात्रि में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था। रात्रि 1.30 बजे के असंतुलित होकर ट्रेन से गिर गया।
गिरने की जानकारी पर ट्रेन को रुकवाया व साथ में जा रहे परिजन वहीं नीचे उतर गए,सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय लेकर आए यहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक की बेटी रौनक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया।