सोजत | जैन तपस्वियों के पारणा के लिए देशभर से सोजत पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु
लगभग 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे सोजत…
अखिल भारतीय श्री मरुधर केसरी स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित पारणा महोत्सव, गुरुदेव मिश्रीमल महाराज की दीक्षा शताब्दी तथा वरिष्ठ प्रवर्तक रुपचंद महाराज के दीक्षा हीरक जयंती समारोह में देश भर से पहुंचे समाजबंधुआओं ने इतिहास रच दिया। 500 तपस्वियों ने पारणा किया तो उनकी अनुमोदना के लिए लगभग 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे। तपस्वियों को गर्मी ना लगे इसलिए राजकीय महाविद्यालय में लगाए गए पूरे पांडाल में दिनभर पाइप पर किए गए छिद्रों के माध्यम से गुलाब जल की फुहारें बिखरी गई। जैन धर्म के प्रमुख चार सोपान चतुर्विद संघ ने तपस्वियों को अनुमोदनाएं पेश की। सभी श्रावकों को महावीरचंद मनीष कुमार लूंकड़ की आेर से केसर की डिब्बियां वितरित की गई।
महोत्सव में अनुमोदना के लिए देशभर से पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, 500 कार्यकर्ताओं ने संभाली व्यवस्थाएं
500 तपस्वी
20000 श्रावक
20000 केसर डिब्बी दी
200 सुरक्षा गार्ड
300 जंबो कूलर
1500 पंखे
1500 प्वांइट से गुलाब जल बारिश
100 वाहन लगाए व्यवस्था में
तपस्वियों को गोदी में लेकर पहुंचे परिजन, इक्षुरस से कराया पारणा
तेरह वर्ष तक वर्षीतप पारणा करने वाले तपस्वियों को गोदी में उठाकर परिजन पांडाल तक पहुंचे। यहां उनका बहुमान भी किया गया। वरिष्ठ प्रवर्तक रूपमुनि महाराज ने सभी तपस्वियों को मांगलिक देकर उन्हें पारणा करने की अनुमति प्रदान की।
मिश्रीमल महाराज पर विशेष आवरण जारी किया
समारोह के दौरान भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमंडल के तत्वावधान में मरुधर केसरी मिश्रीमल महाराज पर विशेष आवरण जारी किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बीआर राठौड़, अमित तिवारी, महेंद्र कुमार, अशोक दाधीच, किशोरदास वैष्णव आदि मौजूद थे। इस दौरान युवाचार्य महेंद्र ऋषि, विनय मुनि भीम, तपस्वी र| अमृत मुनि मसा, महेश मुनि, नानेश मुनि, हितेश मुनि, मुकेश मुनि, वरूण मुनि, वयोवृद्घ रमीला कंवर, कुसुमलता, राजराजेश्वरी, जयमाला जी, कमल प्रभा आदि ठाणा ने प्रवचन दिए।
दिया अन्न के महत्व का संदेश, एक-एक झूठी थाली चेक की
गौतम प्रसादी के दौरान लोगों को अन्न का महत्व बताते हुए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। झूठा रखने के लिए 10 काउंटर बनाए, जिस पर मौजूद तीन-तीन लोग झूठी थाली को चेक करते रहे और झूठा नहीं छोड़ने का निवेदन करते रहे।
पारणा महोत्सव में कई शख्सियतें भी पहुंची
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात्रि में आयोजित कवि सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी पहुंचे। इस दौरान कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से देर रात्रि तक श्रोताओं को बांधे रखा। बुधवार को पारणा महोत्सव में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रकाशचंद गुप्ता, फिल्म निदेशक केसी बोकाडिय़ा, नेमीचंद चौपड़ा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड़, पूर्व सांसद पुष्प जैन, विधायक संजना आगरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, चेयरमैन मांगीलाल चौहान पहुंचे।