सोजत इंचार्ज पर धमकाने का आरोप, शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
सोजत इंचार्ज पर धमकाने का आरोप, शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
मारवाड़ जंक्शन | क्षेत्र के चेलावास गांव में मुख्य बस स्टैंड एवं पनघट के पास बने शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने आज गादाणा सरपंच नविता सोलंकी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी गौमती शर्मा को जिला आबकारी विभाग के नाम ज्ञापन सौपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब के ठेके को हटाने को लेकर जब ग्रामीणों ने विरोध जताया तो आबकारी सोजत सर्कल इंचार्ज वीणा वैष्णव द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए महिलाओं को मामले में भाग लेने पर पुलिस कार्रवाई की धमकियां दी उन्होंने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,उन्होंने कहा कि शराब की दुकान धार्मिक स्थल के नजदीक है जहां महिलाएं पूजा अर्चना करने जाती है तथा उनको परेशानी होती है।