सोजत | जल्द नई बिल्डिंग में नज़र आएगा सोजत पुलिस थाना, सवा दो करोड़ रुपए की लागत से बनेगी नई बिल्डिंग .
जल्द नई बिल्डिंग में नज़र आएगा सोजत पुलिस थाना
शहर में पुरानी हो चुकी बिल्डिंग में चल रहे पुलिस थाना बहुत जल्द नई बिल्डिंग में नज़र आएगा और थाना बीच शहर से स्थानांतरित होकर शरह के बाहर निबली नाडी रोड पर बनेगा | इसके लिए प्रशासन ने जमीन भी चिन्हित क्र ली हैं , लगभग सवा दो करोड़ की लागत से बनेगा नया पुलिस थाना |अगले मई माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने उम्मीद है उसके बाद शुरू होगा निर्माण कार्य |
पुरानी बिल्डिंग बन सकती हैं चोकी
वर्तमान समय में जहा पुलिस थाना चल रहा हैं | भविष्य में वह पुरानी बिल्डिंग बन सकती हैं चोकी, क्योकि भविष्य में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहा पर पुलिस चोकी बनने के सम्भावना हैं इसकी एक वजह यह भी हे की धानमंडी पुलिस चोकी की बिल्डिंग जर्जर हो गयी है जिसकी वजह से वह बंद पड़ी हे |