बीएसएफ के जवानों ने सोजत व पाली में किया रूट मार्च

बीएसएफ के जवानों ने सोजत व पाली में किया रूट मार्च

BSF jawans route march in Sojot and Pali

बीएसएफ व एसटीएफ के जवानों के अलावा पुलिस के करीब 150 से अधिक सुरक्षा कर्मियों ने शुरू किया था मार्च.

जोधपुर बीएसएफ की एक कंपनी ने बुधवार को सोजत व पाली शहर में पैदल मार्च कर इलाके का जायजा लिया। पुलिस दल के साथ सेना ने दोनों शहर के अंदरूनी इलाके के साथ संवेदनशील जगहों का भी भ्रमण किया ताकि जरूरत पड़ने पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना के जवान तुरंत ही ऐसे इलाके में पहुंचकर मोर्चा संभाल सके, सोजत व पाली में सेना के जवानों के मार्च को देखकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं थी, मगर आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर सेना द्वारा रूट मार्च किया जाता है। बुधवार को भी सेना की ओर से यह रूटीन मार्च था।

बीएसएफ की एक कंपनी में शामिल 90 जवान कंपनी कमांडर के साथ पाली में एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां से कोतवाल गंगाराम खावा व उनकी टीम के साथ सेना के जवान पैदल मार्च करते हुए नवलखा रोड, प्यारा चौक, रुई कटला, धानमंडी, सर्राफा बाजार, घी का झंडा, बादशाह का झंडा होते हुए केरिया दरवाजा इलाके में पहुंचे। सेना की ओर से संपूर्ण इलाके का रुट मैप बनाया गया, जिसे जोधपुर में बीएसएफ हैडक्वार्टर में सौंपा जाएगा। इसके बाद शाम को बीएसएफ की टुकड़ी सोजत पहुंची, जहां थाना प्रभारी सवाईसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में स्थानीय चांदपोल गेट पर बीएसएफ व एसटीएफ के जवानों के अलावा पुलिस के करीब 150 से अधिक सुरक्षा कर्मियों ने मार्च शुरू किया। बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, सिनेमा हॉल तिराहा, पाली दरवाजा, बिलाडिय़ा दरवाजा, जैतारणिया दरवाजा, जोधपुरिया दरवाजा, मैन बाजार होते पुलिस थाना रोड़ से गुजरते हुए पुन: चांदपोल गेट पहुंचे। थाना प्रभारी सोढ़ा ने बताया कि सभी सुरक्षा बल आगामी कुछ दिनो के लिए सोजत में ही रुकेंगे, इस दौरान वे दिनभर में शहर के प्रमुख स्थानों पर रैगुलर जाप्ते के रूप में तैनात होगे व रात्रि में गश्त भी करेंगे।

सोजत में उपद्रव के मामले की जांच शुरू 
एससी-एसटी संगठनों द्वारा दो अप्रैल को किए गए देशव्यापी आंदोलन के तहत शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान मुख्य बाजार में कुछ शरारती तत्वों द्वारा व्यापारियों के साथ मारपीट करने व तोडफ़ोड़ कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया हैं। सोजत निवासी हिमांशु सोराल की ओर से दर्ज रिपोर्ट में आरोप है कि जुलूस के दौरान लोगों ने जबरन उसकी दुकान बंद कराने का प्रयास किया और उनके साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़ फोड़ की। इसके अलावा लक्ष्मण सांखला, रमेश प्रजापत सहित कई दुकानदारों ने भी उनकी दुकानों में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस थाना रोड़ पर स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान करने वाले हनुमान दास वैष्णव ने अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरोध करने पर उसके सिर में गंभीर वार कर उसकी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की हैं।

post a comment