जिले में इंटरनेट सेवा 5 अप्रैल की रात 6 बजे तक बंद की गई, दलित आंदोलन के दूसरे दिन शांति..

जिले में इंटरनेट सेवा 5 अप्रैल की रात 6 बजे तक बंद की गई, दलित आंदोलन के दूसरे दिन शांति..

इंटरनेट सेवा

मंगलवार को हालात की समीक्षा के बाद संभागीय आयुक्त के आदेश पर मोबाइल इंटरनेट सेवा 5 अप्रैल की रात 6 बजे तक बंद की गई है।

सोजत  | एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में भारत बंद के आव्हान में सोमवार को पाली जिलेभर में भी दलित संगठनों ने उग्र आंदोलन किए। पाली शहर में भी जबरन दुकानें बंद कराई गई, जबकि फालना व सोजत में व्यापारियों ने दुकानें बंद कराने का विरोध हुआ पाली, फालना व सोजत में पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा, हालांकि दूसरे दिन मंगलवार को जिलेभर में शांति बनी रही, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। मगर जैतारण में उपद्रव के बाद उपजे हालत व सोमवार को दलित संगठनों की ओर से किए गए बवाल को देखते हुए पाली जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा 5 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है असल में पाली जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा गत 31 मार्च की रात को जैतारण की घटना के बाद बंद की गई थी। इसके बाद सोमवार को दलित संगठनों के भारत बंद को देखते हुए 3 अप्रैल रात 8 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पूरे जिले में बंद की गई।

 

post a comment