हनुमान जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.. जय हनुमान

हनुमान जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.. जय हनुमान

हनुमान जयंती

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,

बोलो सब मिलकर जयकारा  हनुमान का  ,

सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान का .

हनुमान की जन्म कथा

समुद्रमंथन के पश्चात शिव जी ने भगवान विष्णु का मोहिनी रूप देखने की इच्छा प्रकट की, जो उन्होनें देवताओँ और असुरोँ को दिखाया था। उनका वह आकर्षक रूप देखकर वह कामातुर हो गए। और उन्होंने अपना वीर्यपात कर दिया। वायुदेव ने शिव जी के बीज को वानर राजा केसरी की पत्नी अंजना के गर्भ में प्रविष्ट कर दिया। और इस तरह अंजना के गर्भ से वानर रूप हनुमान का जन्म हुआ। उन्हें शिव का ११वाँ रूद्र अवतार माना जाता है।

post a comment