आभूषण लूट के आरोपियों का नहीं लगा पता, व्यापारियों में रोष दिनदहाड़े 20 तौला सोने की लूट .
आभूषण लूट के आरोपियों का नहीं लगा पता
सोजत | शहर के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलर की दुकान से गुरुवार को दिनदहाड़े 20 तौला सोने के आभूषण लूटकर फरार हुए आरोपियों का शुक्रवार को पता नहीं चल सका। पुलिस दिनभर उनका पता लगाने के लिए जुटी रही। इसके अलावा पाली से साइबर सेल के जवान सोजत आए हैं आेर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। शहर में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों ने सोजत के आमजन में भय का माहौल पैदा हो गया है।
कई माह पहले हटाया होमगार्ड को, अब 42 पुलिसकर्मियों के भरोसे 60 हजार की आबादी की सुरक्षा : वर्तमान में सोजत थाने में एक इंस्पेक्टर के साथ दो सब इंस्पेक्टर व छह एएसआई के साथ बीस हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल के कुल 27 पद पर जवान कार्यरत है। इसके अलावा 10 आरएसी के जवानों का अतिरिक्त जाप्ता है, जिसको ज्यादातर धार्मिक आयोजन में इस्तेमाल किया जाता है। कुछ महीने पहले सरकार ने सोजत थाने से 30 से ज्यादा होमगार्ड को हटा लिया था, तब से शहर की गश्त व्यवस्था बिल्कुल ही निष्क्रिय हो गई और चोरों व लुटेरों को इसका बड़ा फायदा मिला। वर्तमान में मात्र 6 आदमी होमगार्ड में लगे हुए हैं। उनमें से ज्यादातर तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करते हैं। पूरे बाजार में दिन हो अथवा रात पुलिस का एक भी जवान वहां पर तैनात नहीं होता।