सोजत की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना
शहर में स्थित जिले के दूसरे बड़े राजकीय चिकित्सालय में शिशुरोग सहित अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सकों के लम्बे समय से चल रहे रिक्त पदों को भरने तथा सीटी टैंक की साफ-सफाई के साथ, नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ रहे बेसहारा मवेशियों के जमावड़े को दूर करने तथा शहर की बिगड़ी हुई साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना देकर भाजपा सरकार के खिलाफ वक्ताओं ने जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक मुख्य संगठक रतनप्रकाश ईचरशा ने धरने पर अपना सिर मुंडन करवा कर विरोध जताया। इससे पूर्व कांग्रेस जनों ने बाजार में रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए सोजत की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग की। इस मौके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार को जनविरोधी बताते हुए उसे आगामी विधानसभा चुनावों में उखाड़ फेंकने की बात कहीं।