फेसबुक आपके बारे में कितना जानता है, इन 6 स्टेप्स में करें पता

फेसबुक आपके बारे में कितना जानता है, इन 6 स्टेप्स में करें पता

फेसबुक डेटा लीक मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी हर दिन नई-नई परतें खुल रही हैं. इसी बीच सोमवार को फेसबुक ने स्वीकार क‍िया है कि वह अपने यूजर का डाटा रिकॉर्ड करता है.फेसबुक ने माना कि वह न सिर्फ डेटा रिकॉर्ड करता है, जो आपके फेसबुक अकाउंट पर है, बल्क‍ि वह आपको आए SMS और कॉल का रिकॉर्ड भी रखता है. ऐसे कॉल और एसएमएस भी, जिनसे फेसबुक का कोई लेना-देना नहीं होता है.

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फेसबुक ने आपके बारे में क्या-क्या डाटा हासिल किया हुआ है, तो ये आप आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 6 स्टेप की एक प्रोसेस फॉलो करनी होगी.इस प्रोसेस के जरिये आप काफी हद तक अपना फेसबुक डाटा हासिल कर सकते हैं. इसमें फेसबुक पर जोड़े गए कॉन्टैक्ट नंबर, चैट ह‍िस्ट्री और आपने किस-किस आईपी एड्रेस से लॉग इन किया जैसी कई जानकारी इसमें मिलती है. आगे जानें कैसे इस जानकारी को हासिल करें.

स्टेप 1 : फेसबुक पर पहुंचकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

स्टेप 2: इसके बाद आपको ‘सेटिंग्स’ के विकल्प पर क्ल‍िक करना है. जैसे ही आप यहां क्ल‍िक करेंगे, तो आपके सामने सेटिंग्स का पेज खुलेगा.

स्टेप 3: सेटिंग्स पेज खुलने के बाद इसके अंत में जाएं. यहां आपको ‘Download a copy of your Facebook data’ पर क्ल‍िक करना है.

स्टेप 4 : जैसे ही आप इस पर क्ल‍िक करेंगे, तो फिर एक और नया पेज आपके सामने खुलेगा. यहां आपको ‘Start my archive’ पर क्ल‍िक करना है.  इस पर क्ल‍िक करने के बाद आपका फेसबुक डाटा डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

स्टेप 5 : जैसे ही डाउनलोड शुरू होगा, फेसबुक आपको एक मेल भेजेगा. जिसमें वह कहता है कि आप अपना ईमेल बॉक्स चेक करते रहें ताकि जैसे ही डाटा पूरा डाउनलोड हो जाए, तो आप उसे हासिल कर सकें.

स्टेप 6:इसके बाद आपको एक जिप फाइल आएगी. इसमें आापको INDEX.HTML फाइल पर क्लिक करना है. जैसे ही आप यहां क्ल‍िक करेंगे, वैसे ही आपको पता चल जाएगा कि फेसबुक आपके बारे में क्या और कितना जानता है.

फेसबुक डाटा डाउनलोड में आपको कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी. इसकी पूरी जानकारी भी आपको इस मेल में मिलेगी. तो खुद को वर्चुअल दुनिया में सुरक्ष‍ित रखने के लिए जरूर जानें कि आख‍िर फेसबुक के पास आपकी क्या-क्या निजी जानकारी है.

post a comment