SBI डेबिट कार्ड हुआ अब और भी सुरक्ष‍ित, बैंक ने शुरू की यह सेवा

SBI डेबिट कार्ड हुआ अब और भी सुरक्ष‍ित, बैंक ने शुरू की यह सेवा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों की खातिर एक नई सुविधा शुरू की है. इस नई सुविधा के तहत आप अपने मोबाइल से एटीएम व डेबिट कार्ड से जुड़ी कई सेवाएं ले सकते हैं. यही नहीं, इसके जरिये आप कई और चीजें भी कर पाएंगे. दरअसल एसबीआई ने एक नया ऐप ‘एसबीआई क्व‍िक’ लॉन्च किया है. इससे पहले एसबीआई क्व‍ि‍क सिर्फ एसएमएस व अन्य बैंक‍िंग सुविधा उठाने की खातिर था. हालांकि अब एसबीआई ने इसका ऐप भी लॉन्च कर दिया है. आगे जानें इस ऐप से आप किन-किन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.

इस ऐप में आपको एसबीआई की अन्य ऐप्स की तरह ही कई सुविधाएं मिलती हैं, लेक‍िन इसके साथ ही आपको आपके ATM व डेबिट कार्ड को लेकर कुछ खास सुविधाएं मिलती हैं इस ऐप में आपको एसबीआई की अन्य ऐप्स की तरह ही कई सुविधाएं मिलती हैं, लेक‍िन इसके साथ ही आपको आपके ATM व डेबिट कार्ड को लेकर कुछ खास सुविधाएं मिलती हैं

कार्ड को रखें सेफ: इस ऐप के जरिये आप न सिर्फ अपने कार्ड को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे, बल्क‍ि उसकी बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्च‍ित भी कर पाएंगे.रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी: इस ऐप को अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस पर आप अपने उसी नंबर को यूज कर पाएंगे, जो बैंक में रजिस्टर है.कैसे करेगा काम: इस ऐप को शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए आपको उसी नंबर से इसे रजिस्टर करना होगा, जो आपने बैंक में दिया है.ऐसे करें कार्ड  ब्लॉक: कभी आपका एटीएम कार्ड  खो जाता है, तो आप इसके लिए ऐप के ‘ATM कम डेबिट कार्ड’ फीचर में पहुंच सकते हैं. यहां आपको कार्ड के चार आख‍िरी डिजिट एंटर करने होंगे.इस काम को आप SMS  के जरिये भी निपटा सकते हैं. इसके लिए आपको BLOCK space डेबिट कार्ड के 4 आख‍िरी अंक एंटर करने हैं.

ऐसे बंद और चालू करें एटीएम को:आप अपने एटीएम कार्ड को पीओएस मशीन, एटीएम मशीन और अंतरराष्ट्रीय यूज समते अन्य कामों के लिए इसे बंद-चालू कर सकते हैं. इसके लिए एक बार फिर आपको ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ फीचर में जाना होता है. कार्ड के आख‍िरी 4 डिजिट एंटर करने के बाद आपके सामने कई विकल्प आएंगे. इसमें अपनी जरूरत का विकल्प चुनकर आप उस सेवा के लिए एटीएम को बंद और शुरू कर सकते हैं.

बैलेंस इन्क्वॉयरी: अपने कार्ड को सुरक्ष‍ित रखने के साथ ही आप SBI क्विक के जरिये बैलेंस इन्‍क्‍वायरी, मिनी स्‍टेटमेंट, कार लोन-होम लोन की डिटेल हासिल करने और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना में निवेश के साथ ही अकाउंट स्टेटमेंट समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

 

post a comment