जिले में चार स्टेट हाईवे टोल से मुक्त, रोहट व मारवाड़ जंक्शन में कॉलेज खोलने की घोषणा

जिले में चार स्टेट हाईवे टोल से मुक्त, रोहट व मारवाड़ जंक्शन में कॉलेज खोलने की घोषणा

12 फरवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से पेश किए बजट में पाली जिले को कुछ खास नहीं मिला था। सोजत विधानसभा के रायपुर में कॉलेज खोलने की घोषणा जरूर हुई थी, लेकिन बाकी पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई नई घोषणा भी बजट में नहीं थी। इसके बाद खाली हाथ रहे पांचों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने अपने-अपने हिसाब से मुख्यमंत्री पर दबाव बनाया। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की नाराजगी की दुहाई दी। इसका परिणाम मंगलवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर बहस के जवाब में सीएम की घोषणाओं में देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने पाली विधानसभा के रोहट तथा मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की। इस साल नए शिक्षा सत्र से रोहट व मारवाड़ जंक्शन के कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के साथ शिक्षण कार्य भी शुरू हो जाएगा। नया कॉलेज भवन बनने तक किसी दूसरी सरकारी इमारत में कॉलेज शुरू होगा।

मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर के रेफरल अस्पताल में 20 और बेड बढ़ाते हुए इस अस्पताल की क्षमता 50 बेड की कर दी। अब तक यह 30 बेड वाला अस्पताल था। जवाई बांध का मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए बाली, रानी व देसूरी के 222 गांवों को जवाई पेयजल योजना से जोड़ने के लिए हालांकि 476 करोड़ रुपए की जरूरत है। मगर इस साल में इस योजना पर खर्च करने के लिए सीएम ने 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

जिला मुख्यालय पर भी महिला पुलिस पेट्रोलिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी

रोहट. कॉलेज खुलने की घोषणा के बाद खुशी व्यक्त करते कस्बेवासी।

रोहट में कॉलेज खोलने की घोषणा पर छोड़े पटाखे

रोहट | बाजार रोड पर मंगलवार को रोहट में कॉलेज खोलने की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं, छात्रों तथा ग्रामीणों ने पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई। विदित रहे गत पांच वर्षों से भी अधिक समय से रोहट में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विद्यार्थी संगठनों, सामाजिक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए। परंतु हाल ही के बजट में कॉलेज की घोषणा नहीं होने से मायूसी छा गई थी। इस मौके पर रोहट प्रधान रश्मिसिंह,पूर्व सरपंच सिद्धार्थसिंह रोहटगढ़, जिला परिषद सदस्य केसरसिंह परिहार, एडवोकेट राजेंद्र पटेल, एबीवीपी के सुनिल विश्नोई, भाजयुमो अध्यक्ष ओमाराम बंजारा, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष दिनेश सामरिया, भाजयुमो के गोपाल भाटी, भाजपा मजदूर मोर्चा के प्रतापराम आचार्य, श्रवण पटेल, सरपंच कलाली सरदारराम बंजारा, सरपंच सिणगारी चैनाराम आदि ने खुशी जताई।

post a comment