सोजत | कार को टक्कर मार भागा पिकअप ड्राइवर, पिछले तीन दिन में दो एक्सीडेंट एक स्थान
सोजत | गंगा पेट्रोल पंप के पास पड़े क्रोसिंग कट पर पिछले तिन दिनों में हुए दो एक्सीडेंट शनिवार रात 10 बजे रोड क्रॉस क्र रही कार को तेज़ रफ्तार में आरही पिकअप ने टक्कर मार दी जिस की वजह से कार आगे से पूर्ण शतिग्रस्त हो गयी टक्कर आगे से होने की वजह से अन्दर मोजूद लोगो को किसी भी प्रकार की चोट नही आई टक्कर के बाद पिकअप सवार वहा से फरार हो गया , जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार को रोड से हटाया गया व् रिपोर्ट दर्ज की गयी |
साथ ही इसके २ दिन पहले इसी स्थान पे दो ट्रक्स की टक्कर हुई थी जिसकी वजह ये बताई जारही हे की ओवर टेक के समय आगे वाले ट्रक को अचानक ब्रेक लगाने की वजह से पीछे आ रहे ट्रक की टक्कर हो गयी जिसमे पीछे से टक्कर होने वाले ट्रक का पूरा केबिन पूरा शतिग्रस्त हो गया था जिसमे ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार की कोई चोटे नही आई