सोजत में डीएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर चोरों ने मकान में लगाई सेंध, लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चोरी

सोजत में डीएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर चोरों ने मकान में लगाई सेंध, लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चोरी

 

सोजत में इन दिनो चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। इस बार चोरों ने डीएसपी कार्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित दिल्ली दरवाजा की मुख्य सड़क पर एक बार फिर बंद मकान में सोमवार रात सेंध लगा दी। चोरों ने मकान के ताले तोड़ कर अंदर घूसे आेर कमरे का ताला तोड़ अलमारियों में रखे करीब 20 तौले सोने के आभूषण व करीब 2 किलो चांदी के जेवरातों के साथ करीब 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। घटना के वक्त परिवार वाले सोमवार सायं मकान का ताला लगाकर अपने पैतृक निवास बेरे पर गए हुए थे। सुबह जब घर वाले वापस आए तो मकान का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। जब अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, अंदर जाकर देखा तो चोरों ने अलमारी में रखे करीब 20 तौले सोने के आभूषण व करीब 2 किलो चांदी के जेवरातों के साथ करीब 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिए। सूचना मिलते ही सोजत नगर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान व डीएसपी भोमाराम के साथ सीआई सवाईसिंह सोढ़ा मौके पर पहुंचे आेर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

20 तोले सोने के आभूषण व 2 किलो चांदी व नकदी चोरी

दिल्ली दरवाजा रोड़ पर तीन माह में दूसरी बड़ी वारदात

इसी रोड़ पर करीब 3 माह पूर्व चोरी का वारदात का शिकार हुए इस मकान से कुछ ही दूरी पर एक यश वुडन के नाम से एक फर्नीचर की दुकान हैं, यहां पर भी चोरों ने मुख्य चौराहे पर आई हुई इस दुकान से रात्रि में ताला तोड़ कर 6 लाख रुपए की नकदी चुरा ली थी। जिसका आज दिन तक कोई पता नहीं चला। यहां पर पुलिस की कमजोर गश्त व रात्रि में पुलिस कर्मियों की बराबर तैनातगी नहीं होने के कारण सोमवार रात्रि मैन रोड़ पर स्थित दिनेश माली के मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया आेर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे और कमरे की अलमारी में रखे 5 तौले सोने का बोर, 5 तौले का हार (तेडिया), ढाई तौले सोने के झूमर व तीन तौले सोने के भुजबंद व सोने की अंगूठियों सहित करीब 20 तौला सोने के जेवरात चुरा ले गए, इतना ही नहीं चोरों ने करीब 2 किलो चांदी व अलमारी में रखी 50 हजार रुपयों की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया।

post a comment