मंथर गति से चल रहा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य, बाजार में गड्‌ढे, व्यापारी परेशान

मंथर गति से चल रहा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य, बाजार में गड्‌ढे, व्यापारी परेशान

सोजत रोड | सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य निर्माणाधीन स्टेट हाइवे के किनारों पर सुरक्षा के लिए नहीं लगा रखे रेडियम।

खतरनाक घुमाव को भी नहीं किया कम

सोजत रोड से सोजत सिटी के बीच नेहरा बेड़ा मार्ग के समीप,कोयटा मोड व सोजत रोड के नेहरू उद्यान के पास खतरनाक घुमाव है।जहां पूर्व में कई हादसे होकर वाहन चालक अपनी जान तक गंवा चूके है।स्टेट हाइवे निर्माण के समय इन सड़क के घुमाव को कम करने की मांग उठी थी। अभी तक इन घुमाव को कम करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई है। एेसे में इन मोड पर दुर्घटना का खतरा पूर्व की तरह मंडराता रहेगा।

एक तरफ चलना वाहनों की मजबूरी

सोजत रोड से सोजत सिटी के बीच इतने गड्ढे है कि वाहन चालक एक तरफ अपने वाहन चलाने को मजबूर है।फिर भी गड्ढो से नहीं बच पाते।निर्माण कार्य जारी है बावजूद इसके इन गड्ढो में अस्थाई रूप से कंकरीट या मिट्टी डाल कर भरने की तरफ विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

post a comment