केंद्रीय मंत्री चौधरी ने सोजत में की जनसुनवाई, कहा-अधिकारी बेवजह फाइल नहीं अटकाएं

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने सोजत में की जनसुनवाई, कहा-अधिकारी बेवजह फाइल नहीं अटकाएं

सोजत | जनसुनवाई करते मंत्री चौधरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी। फोटो|भास्कर

सरपंचों सहित जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी-अपनी समस्याएं

केंद्रीय मंत्री व सांसद पीपी चौधरी ने गुरुवार को पंचायत समिति सभागार भवन में जनसुनवाई की। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी के साथ अपनी अपनी समस्याएं रखी। चौधरी ने प्रत्येक पंचायत में लगने वाली सोलर लाइटों का स्टेटस भी हासिल किया। चौधरी ने कहा कि कई बार लापरवाही के कारण लगभग डिस्पोजल के कगार पर खड़ी फाइल को अधिकारी उसे गंभीरता से नहीं लेते। इससे जनप्रतिनिधि लगातार उनके पास चक्कर काटते हैं तथा इससे सरकार का नकारात्मक वातावरण उनमें बनता है।

लोकसभा क्षेत्र के विकास में कोई राजनीति नहीं : चौधरी

इस मौके सांसद चौधरी ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य है कि अपने लोकसभा क्षेत्र का हरसंभव विकास करना। इसी का परिणाम है कि करीब 400 किलोमीटर लंबे लोकसभा क्षेत्र में पिछले चार वर्षों के दौरान 7 हजार करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे स्वीकृत हुए हैं। इनमें से कुछ का काम तो चालू हो गया है और कुछ अभी शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कभी भी राजनीति को आडे नहीं आने दिया।

लोगों ने दिए ज्ञापन, मंत्री को बताई समस्याएं

बैठक के दौरान लोगों ने ज्ञापन सौंप कर अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी बताई। इस दौरान सोजत के कई नागरिकों ने अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने की मांग की तो कई ने मंडला गांव में बजरी खनन को रोकने की मांग की।

मिसिंग लिंक व सोलर लाइटें बढ़ाने की उठी मांग

इस दौरान अधिकतर सरपंचों ने अपनी-अपनी पंचायतों में मिसिंग लिंक सड़कों को बनाने का मुद्दा उठाया तो कई ने पंचायत में सोलर लाइटों की संख्या बढ़ाने की मांग की। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, एसडीएम मुकेश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष रतनलाल सीरवी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह धुरासनी, समाजसेवी कन्हैयालाल आेझा, पालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुंम, सरपंच अचलाराम सीरवी, बस्तीमल परिहार, मोटाराम जाट, चेलाराम सीरवी, सोनी रूपा बेन, अर्जुनसिंह राठौड़, देवीसिंह जैतावत आदि उपस्थित थे।

post a comment